रूसी सेना ने नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनज़र मानवीय गलियारे खोलने के लिए यूक्रेन में 0700 GMT से युद्धविराम की घोषणा की है। 0700 जीएमटी का मतलब है कि भारतीय समय अनुसार दोपहर के 12:30 बजे से युद्धविराम है। रूस का यह युद्धविराम यूक्रेन के 4 शहरों- कीव,  मारियूपोल, खारकीव और सूमी में हुआ है। स्पुतनिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, रूस ने यह फ़ैसला तब लिया जब उसके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बात की।