दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलिदीमिर ज़ेलेंस्की से मोदी की बातचीत 35 मिनट तक चली और मोदी ने इस दौरान यूक्रेन में बन रहे हालात को लेकर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच में बातचीत होने के क़दम की सराहना की।
बता दें कि रूस और यूक्रेन में कई दौर की बातचीत हो चुकी है हालांकि यह बेनतीजा रही है और रूस के द्वारा यूक्रेन के तमाम बड़े शहरों पर लगातार बमबारी की जा रही है।
बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को उनके मुल्क में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए की गई मदद के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने भारतीयों को वहां से निकालने में यूक्रेन की सरकार से मिल रही मदद के जारी रहने की उम्मीद जताई।
सोमवार सुबह रूस ने इस बात को कहा कि वह यूक्रेन के कई शहरों में वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए सीजफायर करेगा। इन शहरों में खारकीव, मारियूपोल और सुमी शामिल हैं। इस बारे में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने रूस से अनुरोध किया था।
दूसरी ओर, भारत यूक्रेन के जंग वाले इलाकों से लोगों को निकालने की पूरी कोशिशों में जुटा हुआ है। अभी तक बड़ी संख्या में लोगों को इन इलाकों से निकाल लिया गया है जबकि सुमी शहर में 700 के करीब भारतीय छात्र फंसे हुए हैं।
भारत 26 फरवरी से अभी तक 76 फ्लाइट्स के जरिए ऑपरेशन गंगा के तहत 16000 भारतीयों को वापस अपने देश ला चुका है। हालांकि जो भारतीय अभी भी वहां फंसे हैं उन्हें खाने-पीने की चीजों की कमी सहित तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
अपनी राय बतायें