रूस ने यूक्रेन में अपने सभी राजनयिक स्टाफ को वहां से हटाना शुरू कर दिया है। इसी तरह यूक्रेन ने भी अपने नागरिकों को रूस से लौटने को कहा है। इस घटनाक्रम से लगता है कि युद्ध की आशंका अभी भी बनी हुई है।


रूस की समाचार एजेंसी ने बुधवार को बताया कि कीव में रशियन दूतावास ने पुष्टि की है कि स्टाफ का आना शुरू हो गया है। कीव में एपी के फोटोग्राफर ने देखा कि रूसी झंडा अब शहर में दूतावास की बिल्डिंग पर नहीं उड़ रहा था।