प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा गिरफ़्तारी के बाद भी महाराष्ट्र सरकार नवाब मलिक को मंत्री पद पर बनाए रखेगी और उनको पद से नहीं हटाएगी। ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार करने के कुछ घंटों बाद ही बैठक कर उद्धव ठाकरे सरकार ने यह साफ़ कर दिया है। इधर, इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बात की और अपना समर्थन व्यक्त किया।