पाकिस्तान के पूर्व वजीर-ए-आजम इमरान खान की कयादत वाली पीटीआई बुधवार को आज़ादी मार्च निकाल रही है। मुल्क के तमाम हिस्सों से पीटीआई के कार्यकर्ता आज़ादी मार्च में शामिल होने के लिए अपने घरों से बाहर निकले हैं। आजादी मार्च के बाद इसलामाबाद के डी चौक पर जलसा होगा, जिसे इमरान खान खिताब करेंगे।