पाकिस्तान के पूर्व वजीर-ए-आजम इमरान खान की कयादत वाली पीटीआई बुधवार को आज़ादी मार्च निकाल रही है। मुल्क के तमाम हिस्सों से पीटीआई के कार्यकर्ता आज़ादी मार्च में शामिल होने के लिए अपने घरों से बाहर निकले हैं। आजादी मार्च के बाद इसलामाबाद के डी चौक पर जलसा होगा, जिसे इमरान खान खिताब करेंगे।
इसलामाबाद आज़ादी मार्च: पीटीआई के कार्यकर्ताओं-पुलिस में भिड़ंत
- दुनिया
- |
- 26 May, 2022
पीटीआई इस रैली के जरिये सरकार पर जल्दी चुनाव के लिए दबाव बनाना चाहती है लेकिन क्या शहबाज शरीफ और पाकिस्तान का चुनाव आयोग दबाव में आएंगे?

इस दौरान उनकी पुलिस से जबरदस्त झड़प हुई है। कई कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं।
इमरान खान का कहना है कि शहबाज शरीफ की सरकार पुलिस के जोर पर पीटीआई के कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर रही है और गिरफ्तार करवा रही है। कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है और वे लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।