श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने शुक्रवार को अपने भाई महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री पद से हटाने पर सहमति जताई है। न्यूज़ एजेंसी एपी ने यह ख़बर दी है। उनका यह फ़ैसला ऐसे समय में आया है जब वहाँ एक सर्वदलीय सरकार के गठन पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी लेकिन कुछ असंतुष्टों ने यह कहते हुए बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है कि वे प्रधानमंत्री की उपस्थिति में बैठक में शामिल नहीं होंगे। देश में मौजूदा आर्थिक संकट के ख़िलाफ़ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं और राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पद से इस्तीफा दिए जाने की मांग की जा रही है।
श्रीलंका: राष्ट्रपति राजपक्षे अपने भाई को पीएम पद से हटाने को राजी
- दुनिया
- |
- 29 Apr, 2022
क्या श्रीलंका में आर्थिक संकट को लेकर देश भर में हो रहा प्रदर्शन प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को हटाए जाने के बाद थम जाएगा? जानिए, राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की क्या है योजना।
