loader
सांकेतिक तसवीर।

नोएडा: बजरंग दल ने की थाने में घुसकर दबंगई, मुक़दमा दर्ज

नोएडा के सेक्टर 39 थाने में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की दबंगई का मामला सामने आया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से बलात्कार की घटना के एक आरोपी को छुड़ाने के लिए थाने में हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने थाने में मौजूद सिपाहियों और चौकी प्रभारी से अभद्रता और मारपीट की। यह घटना गुरूवार को हुई। 

क्या है मामला?

स्थानीय समाचार पत्रों के मुताबिक, महीने भर पहले सेक्टर 39 के थाना क्षेत्र में एक किशोरी का अपहरण हुआ था। पुलिस ने किशोरी को ढूंढ निकाला था लेकिन उसने उसके साथ दुष्कर्म होने व गर्भवती होने की बात कही थी। 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और वह उसे थाने ले आई। लेकिन कुछ लोग उसके समर्थन में थाने में पहुंच गए। 

ताज़ा ख़बरें

इसके बाद बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने में पहुंच गए और वहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। 

हालात इस कदर बिगड़ गए कि कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा और कई घंटे तक हंगामा चलता रहा। 

इस मामले में नोएडा पुलिस के एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि थाने में घुसकर आए लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की है। पुलिस ने इस प्रकरण में एक नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

उत्तर प्रदेश पुलिस के बारे में कहा जाता है कि योगी आदित्यनाथ के शासन में अपराधियों में पुलिस का खौफ है। लेकिन यहां तो उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े और दिल्ली से लगे हुए शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने में घुस गए और पुलिस से ही हाथापाई कर दी। 

उत्तर प्रदेश से और खबरें

इस घटना के बाद तो उत्तर प्रदेश पुलिस को थाने में दबंगई करने वालों के घरों पर बुलडोजर चला देना चाहिए था। क्योंकि पुलिस खुद जोर-शोर से अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाए जाने का प्रचार करती दिखती है। 

निश्चित रूप से यह सीधे तौर पर पुलिस को चुनौती है और पुलिस को अपने स्वाभिमान और इकबाल को बुलंद रखने के लिए बजरंग दल के हुड़दंगियों को सबक जरूर सिखाना चाहिए जिससे पुलिस पर पक्षपात के भी आरोप न लगें। 

बजरंग दल बीजेपी शासित राज्यों में धर्मांतरण के आरोपों को लेकर भी कई बार हंगामा खड़ा कर चुका है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें