कनाडा में मुसलिम विरोधी नफ़रत में घिनौनी हिंसा की ख़बर आई है। पुलिस का कहना है कि मुसलिम के ख़िलाफ़ नफ़रत के कारण एक ट्रक चालक ने एक मुसलिम परिवार के 4 लोगों को ट्रक से कुचल कर मार डाला। यह घटना कनाडा के ओन्टोरियो प्रोविंस के लंदन में रविवार को हुई थी। तब उस ट्रक ड्राइवर को 7 किलोमीटर दूर पकड़ा जा सका था। पुलिस ने सोमवार को कहा कि यह पहले से तय हमला था और यह मुसलिम के ख़िलाफ़ नफ़रत का नतीजा था।