कनाडा में मुसलिम विरोधी नफ़रत में घिनौनी हिंसा की ख़बर आई है। पुलिस का कहना है कि मुसलिम के ख़िलाफ़ नफ़रत के कारण एक ट्रक चालक ने एक मुसलिम परिवार के 4 लोगों को ट्रक से कुचल कर मार डाला। यह घटना कनाडा के ओन्टोरियो प्रोविंस के लंदन में रविवार को हुई थी। तब उस ट्रक ड्राइवर को 7 किलोमीटर दूर पकड़ा जा सका था। पुलिस ने सोमवार को कहा कि यह पहले से तय हमला था और यह मुसलिम के ख़िलाफ़ नफ़रत का नतीजा था।
कनाडा: मुसलिम विरोधी नफ़रत में एक परिवार के 4 लोगों को ट्रक से कुचला
- दुनिया
- |
- 8 Jun, 2021
कनाडा में मुसलिम विरोधी नफ़रत में घिनौनी हिंसा की ख़बर आई है। पुलिस का कहना है कि मुसलिम के ख़िलाफ़ नफ़रत के कारण एक ट्रक चालक ने एक मुसलिम परिवार के 4 लोगों को ट्रक से कुचल कर मार डाला था।

यही बात कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी कही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं लंदन, ओन्टोरियो की ख़बरों से आहत हूँ। हम कल के घृणा के कृत्य से आतंकित हुए लोगों के प्रियजनों के साथ हैं। हम उस बच्चे के साथ भी हैं जो अस्पताल में है। हमारा दिल आपके साथ है, और जब आप उबर हो जाएंगे तो भी आप हमारे विचारों में होंगे।'