प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाली बैस्टिल डे परेड के विशिष्ट अतिथि होंगे। यह फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस है। जिसका इंतजार फ्रांसीसी नागरिकों को वर्ष भर रहता है। जानकारी के मुताबिक इस परेड में फ्रांस की रिपब्लिकन गार्ड के 200 घोड़े, 71 प्लेन, 25 हेलीकॉप्टर, 221 वाहन और 4300 सैनिक हिस्सा लेंगे।