श्रीलंका में गुरुवार का आकस्मिक चुनाव जरूरी हो गया है क्योंकि अनुरा डिसनायके के पास निवर्तमान संसद में केवल तीन सांसद है, जिनका पांच साल का कार्यकाल अगस्त 2025 में समाप्त होने वाला है। उन्हें अपनी नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए नए जनादेश की आवश्यकता है। पड़ोसी देश में 17.1 मिलियन पात्र मतदाता हैं, जिनमें से लगभग 10 लाख अपना पहला वोट डाल रहे हैं।