पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी को 'गैरकानूनी' बता दिया है। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने उनकी तत्काल रिहाई का आदेश दिया है। शीर्ष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का भी निर्देश दिया।
इमरान ख़ान की गिरफ्तारी गैरकानूनी, तुरंत रिहा करें: पाक सुप्रीम कोर्ट
- दुनिया
- |
- 11 May, 2023
इमरान खान की गिरफ़्तारी पर सुप्रीम कोर्ट के ताज़ा फ़ैसले से पाकिस्तान में संकट ख़त्म होगा या और बढ़ेगा? जानिए, पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने क्या कहा और वहाँ क्या हालात हैं।

इससे पहले आज ही दिन में सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो को इमरान ख़ान को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने सख्त हिदायत दी थी कि एक घंटे के अंदर इमरान खान को कोर्ट में पेश किया जाए। कोर्ट के आदेश के बाद पीटीआई प्रमुख इमरान को कोर्ट में लाया गया।