पड़ोसी मुल्क़ पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से अगले दो हफ़्ते बेहद ख़तरनाक साबित हो सकते हैं। पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉ. साद नोज़ ने कराची प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में यह बात कही। नोज़ ने कहा कि कराची के अस्पतालों में बिस्तर मरीजों से भर चुके हैं और डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ़ के 163 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।