WHO ने कहा है कि मई के आख़िरी हफ़्तों में पाकिस्तान में क़रीब दो लाख लोगों को कोरोना हो सकता है । दरअसल रमज़ान के दौरान पाकिस्तान में लॉकडाउन का पूरी तरह से भट्ठा बैठ गया है । मस्जिदों और बाज़ारों में भारी भीड़ उमड़ी हुई है । सरकार ने धर्मांन्धता के आगे हथियार डाल दिए हैं । रिटायर्ड IPS विभूति नारायण राय से यही पूछ रहे हैं शीतल पी सिंह