पाकिस्तान में चुनाव एक साल की देरी से हो रहा है। नाम का चुनाव है। सेना जिसको चाहती है, वही सत्ता में आता है। पाकिस्तान को तमाम तरह की बढ़ती चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है - जिसमें आर्थिक अनिश्चितता, लगातार आतंकवादी हमले खास हैं। पाकिस्तान पर यह धब्बा लगा हुआ है कि वहां लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित प्रधानमंत्री ने कभी भी पूर्ण कार्यकाल पूरा नहीं किया है।
पाकिस्तानः आम चुनाव कल, इमरान जेल में, वोटर निराश, नवाज शरीफ का जीतना तय
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
पाकिस्तान में गुरुवार को आम चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान में लोकतंत्र खतरे में है। पाकिस्तान का सबसे लोकप्रिय नेता इमरान खान को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए उन्हें जेल में डाल दिया गया है। अब मैदान में नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो जरदारी हैं। पाकिस्तान की सेना नवाज शरीफ को सत्ता में लाना चाहती है। लेकिन पाकिस्तान का अवाम इस चुनाव से खुश नहीं है।
