पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को आज मंगलवार 14 मार्च को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। अदालत ने उनकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। जियो न्यूज के मुताबिक इस्लामाबाद पुलिस पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए अगले 24 घंटों में ज़मान पार्क का दौरा कर सकती है। इमरान ने कल रविवार 13 मार्च को रैली करके फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।