कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं हुआ है लेकिन माहौल चुनावी हो गया है। 12 मार्च को पीएम मोदी कर्नाटक में थे। 13 मार्च को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कर्नाटक में बीजेपी के कार्यक्रम में कहा कि कर्नाटक चुनाव सेमीफाइनल है। हमें बाबरी मसजिद नहीं चाहिए। हमें रामजन्मभूमि चाहिए। इसलिए मोदी जी को फिर से लाने के लिए कर्नाटक जीतना जरूरी है।