पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की क्या आज कुर्सी चली जाएगी? यह सवाल इसलिए कि आज ही उनके ख़िलाफ़ पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग है। इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी यानी पीटीआई ने पिछले हफ्ते 342 सदस्यीय विधानसभा में क़रीब-क़रीब अपना बहुमत खो दिया जब गठबंधन के एक प्रमुख सहयोगी ने कहा कि उसके सात विधायक विपक्ष के साथ मतदान करेंगे। रिपोर्ट है कि पीटीआई के कुछ सदस्य भी अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में हैं।
इमरान आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में कैसे बचेंगे?
- दुनिया
- |
- 3 Apr, 2022
पाकिस्तान में क्या आज फिर से सत्ता बदलेगी? क्या इमरान ख़ान अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में अपनी सरकार बचाने में कामयाब होंगे?

अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान ख़ान ने ट्वीट किया है, 'कर्बला में एक ऐसे दुश्मन का सामना करते हुए जो संख्या में उनसे बहुत अधिक थे, इमाम हुसैन, उनके परिवार और अनुयायियों ने लोगों को हक (सही / सच) और बातिल (झूठ) के बीच अंतर दिखाने के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। आज हम झूठ और देशद्रोह के ख़िलाफ़ सच्चाई और देशभक्ति के लिए लड़ रहे हैं।'