कनाडा में विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे ने दिवाली कार्यक्रम में भाग न लेने का फैसला किया है। इसकी सूचना उनके कार्यालय ने कनाडाई हिन्दू समुदाय को दी है। यह घटनाक्रम भारत कनाडा संबंधों में खटास के मद्देनजर सामने आया है। कनाडा ने अब भारत के गृहमंत्री और पीएम मोदी के बाद सबसे पावरफुल नेता अमित शाह पर आरोप लगाया है कि वो कनाडा में अलगाववादियों की हत्या की साजिश में शामिल हैं। वॉशिंगटन पोस्ट ने कनाडा के विदेश मंत्री के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है। भारत सरकार इस आरोप पर अभी प्रतिक्रिया तक नहीं दे सकी है।
कनाडा में नेता विपक्ष का हिन्दुओं के दिवाली कार्यक्रम में आने से इंकार, विवाद बढ़ा
- दुनिया
- |
- |
- 30 Oct, 2024
भारत-कनाडा के बिगड़ते रिश्ते के बीच अब कनाडाई हिन्दुओं के सालाना दिवाली कार्यक्रम का कनाडा के नेता विपक्ष पियरे पोइलीवरे द्वारा बहिष्कार किये जाने की खबरें आ रही हैं। पियरे पोइलीवरे हालांकि पिछले साल दिवाली कार्यक्रम में आये थे। इंडो-कनाडाई संगठन का कहना है कि यह इस बात का संकेत है कि कनाडा में हिन्दू समुदाय के साथ 'बाहरी' जैसा व्यवहार किया जा रहा है। कनाडा में अलगाववादी खालिस्तानी आंदोलन के कारण हाल के दिनों में कनाडा के हिन्दू मंदिर निशाने पर रहे हैं। जानिए पूरा घटनाक्रमः
