कनाडा में विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे ने दिवाली कार्यक्रम में भाग न लेने का फैसला किया है। इसकी सूचना उनके कार्यालय ने कनाडाई हिन्दू समुदाय को दी है। यह घटनाक्रम भारत कनाडा संबंधों में खटास के मद्देनजर सामने आया है। कनाडा ने अब भारत के गृहमंत्री और पीएम मोदी के बाद सबसे पावरफुल नेता अमित शाह पर आरोप लगाया है कि वो कनाडा में अलगाववादियों की हत्या की साजिश में शामिल हैं। वॉशिंगटन पोस्ट ने कनाडा के विदेश मंत्री के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है। भारत सरकार इस आरोप पर अभी प्रतिक्रिया तक नहीं दे सकी है।