पाकिस्तान में शुक्रवार से संसद सत्र शुरू तो हो गया लेकिन इसमें अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सका। स्पीकर ने सत्र को 28 मार्च तक के लिए मुल्तवी कर दिया। संसद सत्र के बेहद हंगामेदार होने की आशंका के बीच इसलामाबाद में और संसद परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद मजबूत की गई है।
पाकिस्तान: नहीं लाया जा सका अविश्वास प्रस्ताव, 28 मार्च को फिर होगा सत्र
- दुनिया
- |
- 25 Mar, 2022
विपक्षी दलों ने इमरान खान को हुकूमत से हटाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पीटीआई के सांसदों की बगावत के कारण इमरान खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

ताकत दिखाएंगे इमरान खान
विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट यानी पीडीएम के हमलों से गिरे इमरान खान शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इमरान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) की ओर से 27 मार्च को इसलामाबाद में बड़ी रैली रखी गई है। इमरान खुद इस रैली की तैयारियों में जुटे हैं और कहा जा रहा है कि रैली में 10 लाख से ज्यादा लोग आ सकते हैं।
दूसरी ओर इसी दिन इसलामाबाद में पीडीएम की ओर से भी रैली रखी गई है।