कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन किस रफ़्तार से फैल रहा है, इसका पता अमेरिका से आ रहे आंकड़ों से चलता है। अमेरिका में कोरोना के कुल नए मामलों में से 73.2% मामले ओमिक्रॉन के हैं। उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस महामारी को रोकने के लिए बड़े क़दम उठाने पर जोर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी कह चुके हैं कि यह वैरिएंट तेज़ी से फैल रहा है।