प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेतावनी देने के बाद भी बीजेपी सांसदों के सदन से ग़ैर हाज़िर रहने को पार्टी ने बेहद गंभीरता से लिया है। लोकसभा में पार्टी के चीफ़ व्हिप राकेश सिंह ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से कहा कि सांसदों को सदन में नियमित रूप से रहना चाहिए, विशेषकर प्रधानमंत्री के कहने के बाद।
मोदी की 'डांट' का भी असर नहीं?, सांसदों की ग़ैर हाज़िरी पर बीजेपी गंभीर
- राजनीति
- |
- 21 Dec, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेतावनी देने के बाद भी बीजेपी सांसदों के सदन से ग़ैर हाज़िर रहने को पार्टी ने बेहद गंभीरता से लिया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी इस पर नज़र रख रही है और वे संसदीय कार्य मंत्री के साथ मिलकर इस मामले का हल निकालेंगे।
सांसदों की ग़ैर हाज़िरी की वजह से लोकसभा में 14 सवालों को नहीं उठाया जा सका क्योंकि जिन सांसदों के ये सवाल थे, वे सदन में मौजूद नहीं थे। इनमें से 9 सांसद बीजेपी के थे।