नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शनों ने देश को हिलाकर रख दिया। पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक टीवी कैमरामैन भी शामिल है, जबकि दर्जनों घायल हुए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नेपाल सरकार ने सेना को तैनात किया और काठमांडू के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया। ये प्रदर्शन राजशाही की बहाली की मांग को लेकर हुए, जो 2008 में समाप्त कर दी गई थी। दूसरी ओर, गणतंत्र समर्थकों ने भी एक अलग रैली निकाली, जिससे तनाव और बढ़ गया।
नेपाल में राजशाही के लिए हिंसा क्यों, ज्ञानेंद्र समर्थक टकराव के रास्ते पर
- दुनिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 29 Mar, 2025
नेपाल के काठमांडू में शुक्रवार को हिंसा भड़क उठी। पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह के समर्थकों ने राजशाही की बहाली की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। उनकी पुलिस के साथ झड़प हुई। एक पत्रकार सहित दो लोगों की मौत हो गई। ताजा घटनाक्रम जानिएः

Nepal's capital Kathmandu rocked by massive violent protest; Army brought in, curfew imposed in some parts of the capital, PM Oli to call emergency cabinet meeting. During the protests, offices of political parties, media vandalised. pic.twitter.com/1PEotVLyzj
— Sidhant Sibal (@sidhant) March 28, 2025