सिख साम्राज्य के पहले शासक महाराजा रणजीत सिंह की पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित लाहौर के किले में लगी प्रतिमा को एक शख़्स ने तोड़ दिया। यह शख़्स पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-लब्बैक (टीएलपी) से जुड़ा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। भारत ने इसकी कड़ी मजम्मत की है और कहा है कि पाकिस्तान इस तरह के हमलों को रोकने में पूरी तरह फ़ेल रहा है।
पाकिस्तान: फिर हुई महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़
- दुनिया
- |
- 18 Aug, 2021
इस घटना पर पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि इस तरह के जाहिल लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की छवि के लिए बहुत बड़ा ख़तरा हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि प्रतिमा को तोड़ने वाला शख़्स लब्बैक-लब्बैक के नारे लगा रहा है। वहां मौजूद कुछ लोग उसे जब तक रोकते तब तक वह घोड़े पर बैठे महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को खंडित कर चुका था।
पंजाब पुलिस ने कहा है कि उसने टीएलपी के इस कार्यकर्ता को गिरफ़्तार कर लिया है। लाहौर के किले के प्रशासन का कहना है कि अभियुक्त के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।