सिख साम्राज्य के पहले शासक महाराजा रणजीत सिंह की पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित लाहौर के किले में लगी प्रतिमा को एक शख़्स ने तोड़ दिया। यह शख़्स पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-लब्बैक (टीएलपी) से जुड़ा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। भारत ने इसकी कड़ी मजम्मत की है और कहा है कि पाकिस्तान इस तरह के हमलों को रोकने में पूरी तरह फ़ेल रहा है।