यूक्रेन की राजधानी कीव पर एक बार फिर रूस ने एक के बाद एक जबरदस्त मिसाइल हमले किए हैं। इस हमले में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है और 24 लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन की ओर से कहा गया है कि रूस ने सोमवार सुबह यूक्रेन पर 84 मिसाइलें दागी।
रूस ने कीव पर दागी 84 मिसाइल, 11 लोगों की मौत, कई घायल
- दुनिया
- |
- 11 Oct, 2022
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन के कई शहरों में लगातार बम धमाके हो रहे हैं और इसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे शेल्टर से बाहर ना निकलें।

बताना होगा कि रूस और यूक्रेन के बीच इस साल फरवरी से जबरदस्त जंग चल रही है और रूस ने लगातार यूक्रेन के कई शहरों पर बमबारी की है। लेकिन यूक्रेन की ओर से भी इस लड़ाई में जोरदार जवाब दिया जा रहा है।
लगातार एक के बाद एक हुए मिसाइल हमलों के बाद कई गाड़ियों में आग लग गई और कुछ इमारतों को भी इससे नुकसान पहुंचा है। मिसाइल हमलों के बाद कि यूक्रेन में जबरदस्त अलर्ट कर दिया गया है। मिसाइल हमलों के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस हमें मिटा देना चाहता है।