तालिबान अब अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता में हैं। 20 साल बाद उनकी वापसी हुई है। आख़िर इन वर्षों के दौरान तालिबान को किसने न सिर्फ ज़िंदा रखा बल्कि मज़बूती से सक्रिए भी रखा? इन 20 वर्षों में कौन हैं वो तालिबान के सूत्रधार जिन्होंने अमेरिकी सेना को न सिर्फ़ चुनौती दी बल्कि उन्हें वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया?