रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने की आहट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मिलने जा रहे हैं। लेकिन इसके लिए शर्त यह रखी गई है कि रूस यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा। मुलाकात का प्रस्ताव फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से रखा गया है। फ्रेंच प्रेसीडेंसी की ओर से जारी बयान में यह बात कही गई है।