इज़राइल-हमास के बीच युद्ध के दो महीने हो चुके हैं और अभी भी युद्ध जारी है। 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इज़राइल पर हमले के बाद से इज़राइल लगातार ग़ज़ा में बमबारी कर रहा है। इसी वजह से संयुक्त राष्ट्र इसे बड़ा मानवीय संकट बता रहा है। युद्ध को लेकर इसकी ऐसी टिप्पणियों के बीच ही इज़राइल ने आरोप लगाया है कि संयुक्त राष्ट्र हमास का समर्थन कर रहा है।
इज़राइल ने संयुक्त राष्ट्र पर लगाया हमास का समर्थन करने का आरोप
- दुनिया
- |
- 7 Dec, 2023
इज़राइल-हमास युद्ध को लेकर आख़िर संयुक्त राष्ट्र ने क्या कहा है कि इज़राइल उसको हमास का समर्थक होने का आरोप लगा दिया?

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इज़राइल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से 1.87 मिलियन लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। यह संख्या ग़ज़ा की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी है। जैसे-जैसे युद्ध बढ़ता जा रहा है, दक्षिणी ग़ज़ा में इजराइल के बढ़ते हवाई और जमीनी हमले ने हज़ारों फिलिस्तीनियों को विस्थापित कर दिया है। इज़राइल ने आरोप लगाया है कि संयुक्त राष्ट्र उनके हमले के लिए हमास आतंकवादियों की निंदा करने में विफल रहा है।