loader

अमेरिका, कनाडा के आरोपों पर समान रवैया नहीं है? जानें जयशंकर क्या बोले

क्या अमेरिका और कनाडा के मामलों में भारत की प्रतिक्रिया अलग-अलग है? खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के साथ और गुरपतवंत सिंह पन्नू के मामले में अमेरिका के साथ भारत का रवैया क्या एक जैसा है? संसद में जब ऐसा सवाल पूछा गया तो विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया।

जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि इन आरोपों के संबंध में संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के साथ एक जैसे व्यवहार का कोई सवाल ही नहीं है कि भारतीय अधिकारी दोनों देशों में खालिस्तान अलगाववादियों को निशाना बनाने में शामिल थे। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि एक देश ने भारत को इनपुट दिया था जबकि दूसरे ने नहीं।

ताज़ा ख़बरें

भारत के विदेश मंत्री का यह जवाब राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सीपीएम सांसद जॉन ब्रिटास द्वारा पूछे गए सवाल पर आया। दोनों मामलों के बारे में समाचार रिपोर्टों का हवाला देते हुए ब्रिटास ने पूछा था, 'क्या यह सच है कि हम एक जैसा व्यवहार नहीं कर रहे हैं?'

उनका यह सवाल कनाडा में निज्जर की हत्या और अमेरिका में पन्नू की हत्या की कथित साज़िश से जुड़ा था। कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के कनाडा के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच संबंध ख़राब हो गए थे। वह 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के एक गुरुद्वारे के बाहर मारा गया था। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने  हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के आरोप लगाए थे। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताकर खारिज कर दिया था। इसके बाद भारत और कनाडा के बीच संबंध गंभीर तनाव में आ गए थे। ई-वीजा सेवाएँ बंद कर दी गई थीं और राजनयिकों की संख्या कम करने तक बात पहुँच गई थी।

इधर अमेरिका में खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की साज़िश का मामला सामने आया। अमेरिकी संघीय अभियोजकों द्वारा एक भारतीय नागरिक और एक अनाम भारतीय अधिकारी पर आरोप लगाया गया है कि अमेरिकी धरती पर गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश रची गई। अमेरिका ने एक भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता का नाम लिया है।
निखिल गुप्ता पर पन्नू को मारने के लिए एक हिटमैन को नियुक्त करने के लिए एक भारतीय सरकारी एजेंसी के कर्मचारी के साथ काम करने का आरोप लगाया गया है।

अमेरिका द्वारा इस मामले को भारत के सामने उठाए जाने के बाद सरकार ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि वह इस मामले की जाँच कर रही है। इस बीच संघीय जांच ब्यूरो यानी एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर ए रे अगले सप्ताह भारत का दौरा करने वाले हैं।

इन दोनों मामलों को लेकर सवाल के जवाब में एस जयशंकर ने कहा है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए आरोप के मामले में एक जांच समिति गठित की गई है। जयशंकर ने स्पष्ट किया कि दोनों मामलों के एक जैसे व्यवहार का कोई सवाल ही नहीं है।

देश से और ख़बरें

उन्होंने कहा, 'जहाँ तक अमेरिका का सवाल है, संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ हमारे सुरक्षा सहयोग के रूप में हमें कुछ इनपुट दिए गए थे। वे इनपुट हमारे लिए चिंता का विषय थे क्योंकि वे संगठित अपराध, तस्करी और अन्य मामलों की सांठगांठ से संबंधित थे। क्योंकि इसका असर हमारी अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ता है, इसलिए इस मामले की जांच कराने का निर्णय लिया गया और एक जांच समिति का गठन किया गया है। जहां तक कनाडा का सवाल है, हमें कोई विशिष्ट साक्ष्य या इनपुट उपलब्ध नहीं कराया गया। इसलिए दोनों देशों के साथ एक जैसे व्यवहार का सवाल ही नहीं उठता, जिनमें से एक ने इनपुट दिया है और एक ने नहीं दिया है।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें