तेल अवीव में जब गुरुवार को ब्रिटिश पीएम का विमान उतर रहा था, तो उस समय ग़ज़ा के लोग मंगलवार को अस्पताल में मारे गए लोगों का शोक मना रहे थे, तभी ग़ज़ा के आसमान से इजराइली वायुसेना ने बमबारी कर दी। चारों तरफ कोहराम मच गया। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक कई दर्जन लोग गुरुवार की बमबारी में मारे गए। फ़िलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी के अनुसार, इज़रायली सेना ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कम से कम पाँच फ़िलिस्तीनियों को मार डाला। ऐसा बुधवार को भी हुआ था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जब इजराइल पहुंचे तो ग़ज़ा पर बमबारी शुरू हो गई। ऐसा सोमवार को भी हुआ था, जब जर्मनी के चांसलर शुल्ज इजराइल पहुंचे थे। इजराइल हमास युद्ध 13वें दिन में प्रवेश कर गया है।
बाइडेन के बाद सुनाक इजराइल में, क्या है मकसद, क्या है अपडेट
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
जर्मनी के चांसलर, अमेरिकी राष्ट्रपति के बाद अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनाक गुरुवार को इजराइल पर पहुंच गए हैं। दुनिया के विकसित देशों के प्रमुखों का दौरा इजराइल का हौसला बढ़ा रहा है और उसी के साथ ग़ज़ा पर होने वाली बमबारी भी बढ़ जाती है। लेकिन इन देशों के प्रमुख सिर्फ इजराइल का हौसला बढ़ाने आ रहे हैं या फिर कुछ और भी मकसद है। जानिए पूरी कहानीः
