क्या इंडिया गठबंधन दलों के बीच वैसा कुछ होने के आसार हैं जैसा बीजेपी चाहती है? कम से कम सपा नेता अखिलेश यादव के तेवर से तो वैसा ही कुछ लगता है! बीजेपी नहीं चाहेगी कि चुनावों में उसको इंडिया गठबंधन जैसे मज़बूत दावेदार का सामना करना पड़े। अखिलेश का यह ग़ुस्सा बीजेपी पसंद ही करेगी! अखिलेश ने कहा है कि यदि उनको पता होता कि इंडिया गठबंधन विधानसभा स्तर पर नहीं है तो उनकी पार्टी के लोग कभी मिलने नहीं जाते।
'इंडिया' गठबंधन विधानसभा के लिए नहीं तो केंद्र पर बाद में सोचेंगे: अखिलेश
- राजनीति
- |
- 19 Oct, 2023
इंडिया गठबंधन में शामिल क्या कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच तलवारें खींच गई हैं? आख़िर अखिलेश ने क्यों चेताया कि जैसा व्यवहार सपा के लोगों के साथ होगा वैसा ही उनके साथ भी होगा?

अखिलेश यादव की यह टिप्पणी तब आई है जब मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी का कांग्रेस के साथ सीटों को लेकर कोई समझौता नहीं हो पाया है। कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि वह सपा को भी कुछ सीटें दे सकती है। अखिलेश यादव ने कहा कि इसको लेकर सपा की कांग्रेस के साथ बातचीत चली भी और देर रात तक बैठकें हुईं। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि कोई गठबंधन नहीं है।