क्या इंडिया गठबंधन दलों के बीच वैसा कुछ होने के आसार हैं जैसा बीजेपी चाहती है? कम से कम सपा नेता अखिलेश यादव के तेवर से तो वैसा ही कुछ लगता है! बीजेपी नहीं चाहेगी कि चुनावों में उसको इंडिया गठबंधन जैसे मज़बूत दावेदार का सामना करना पड़े। अखिलेश का यह ग़ुस्सा बीजेपी पसंद ही करेगी! अखिलेश ने कहा है कि यदि उनको पता होता कि इंडिया गठबंधन विधानसभा स्तर पर नहीं है तो उनकी पार्टी के लोग कभी मिलने नहीं जाते।