इजराइल, सीरिया और लेबनान में कई राउंड रॉकेट दागे गए। इजराइल का दावा है कि सीरिया के क्षेत्र से उस पर रॉकेट दागे गए। बाद में सीरिया और लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर भी रॉकेट दागे गए।
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इजराइल ने शुक्रवार तड़के तक दमिश्क हवाई अड्डे और सीरियाई सैन्य स्थलों पर हमला किया। सीरियाई मीडिया ने इज़राइली हवाई हमलों की सूचना दी, जिसमें दमिश्क के आसपास के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया। इधर टाइम्स ऑफ़ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार इज़राइली सेना आईडीएफ़ ने दावा किया है कि हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर बार-बार रॉकेट दागे, जिसके जवाब में आईडीएफ ने लेबनान में कई ठिकानों पर हमला किया।
हिज़्बुल्लाह द्वारा दागे गए रॉकेटों के बीच लेबनान की सीमा से लगे कई कस्बों में पूरे दिन रेड अलर्ट सायरन बजते रहे। आईडीएफ ने कहा कि दक्षिणी लेबनान से डोवेव और बाराम के उत्तरी समुदायों के पास के इलाकों की ओर कई मिसाइलें दागी गईं। हमलों में किसी के घायल होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। बाद में हिज्बुल्लाह ने रॉकेट हमले की जिम्मेदारी ली। लेबनानी मीडिया ने बताया कि देश के दक्षिणी हिस्से में एक कार पर कथित तौर पर इजराइली ड्रोन ने हमला किया था।
इज़राइली सेना ने यह भी कहा कि उसने शनिवार तड़के कई सीमा पार हमलों के बाद हिज्बुल्लाह से संबंधित आतंकवादी बुनियादी ढांचे और लेबनानी समूह द्वारा इस्तेमाल किए गए एक प्रक्षेपण स्थल पर हमला किया।
उन्होंने कहा, 'रॉकेट प्रक्षेपण स्थलों, सैन्य परिसरों और आतंकी बुनियादी ढांचे सहित लेबनान के सभी क्षेत्रों में टारगेट को निशाना बनाया गया। इसके अलावा हमने आतंकी सेल पर हमला किया और जमीन और इमारतों में आतंकवादियों को मार डाला। हम लगातार हमले कर रहे हैं और उत्तरी सीमा के पास हिज्बुल्लाह की तैनाती को नुकसान पहुंचा रहे हैं।'
बता दें कि इज़राइल-हमास युद्ध ने पहले ही ग़ज़ा के 2.3 मिलियन लोगों में से लगभग 85 प्रतिशत लोगों को उनके घरों से बेघर कर दिया है। उत्तरी हिस्से में स्थिति बेहद ख़राब है और दक्षिण के लिए भी इसी तरह की स्थिति आशंका बढ़ गई है। शुक्रवार को इज़राइल का हवाई और जमीनी आक्रमण बढ़ गया है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, हाल के दिनों में हजारों की संख्या में विस्थापित फिलिस्तीनी गजा के सबसे दक्षिणी छोर पर पहले से ही भरे हुए शहर राफा में आ गए हैं।
अपनी राय बतायें