प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि पूरी दुनिया को 22 जनवरी 2024 का बेसब्री से इंतज़ार है। इस दिन अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान होना है। इसी को लेकर पीएम ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों को 22 जनवरी को रोशनी के त्योहार दीपावली के रूप में मनाना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।