इजराइली सैनिकों ने दावा किया है कि इसने ग़ज़ा शहर की घेराबंदी पूरी कर ली है। ग़ज़ा पर हमास का नियंत्रण है और इसने यहाँ भूमिगत सुरंगों से हमलों की रणनीति बनाई है। ग़ज़ा की घेराबंदी तब हुई है जब अरब नेताओं के साथ-साथ अमेरिका ने भी ग़ज़ा की घेराबंदी को कम करने और नागरिकों की सहायता के लिए कम से कम कुछ समय के लिए अपने हमलों को रोकने के लिए इज़राइल पर दबाव बढ़ाया है।