हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
जीत
हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
जीत
बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
जीत
विवादों में रहने वाले एल्विश यादव अब रेव पार्टी के आरोपों में फँस गए हैं। नोएडा में गुरुवार देर रात पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी में बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव का नाम आया है। एल्विश यादव के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर दर्ज की गई है।
दरअसल, पुलिस का कहना है कि रेव पार्टी में गिरफ्तार किए गए लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो एल्विश यादव का नाम सामने आया। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बिग बॉस ओटीटी विनर की पार्टियों में सांप सप्लाई करते थे। उन्होंने कहा है कि ये रेव पार्टियाँ अलग-अलग फार्म हाउस और दिल्ली के आसपास का जगहों पर होती थीं।
पुलिस ने शुक्रवार को इंडिया टुडे को बताया कि छापेमारी के दौरान पांच कोबरा सहित नौ सांप और सांप का जहर बरामद किया गया। रिपोर्ट के अनुसार पीपल फॉर एनिमल यानी पीएफए संगठन के पशु कल्याण अधिकारी गौरव गुप्ता द्वारा एल्विश और अन्य पर नोएडा के फार्महाउसों में सांपों और जहर के साथ वीडियो शूट करने का आरोप लगाने के बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की थी।
प्रथम सूचना रिपोर्ट यानी एफआईआर में एल्विश यादव सहित छह लोगों के नाम हैं। पाँच तो वे आरोपी हैं जिनको गिरफ़्तार किया गया है और छठा आरोपी एल्विश यादव है। इने अलावा अन्य गुमनाम लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। छह नामजद आरोपियों में से पांच को हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन एल्विश यादव को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Statement by @Manekagandhibjp on Elvish Yadav. https://t.co/0zYV3TRz43 pic.twitter.com/xDw4qiKFB9
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) November 3, 2023
सोशल मीडिया पर एफ़आईआर की कॉपी साझा की गई है जिसमें कहा गया है कि इनके पास से 20 मिलीलीटर सांप का जहर, 9 जहरीले सांप (5 कोबरा, 1 अजगर, 1 दोमुंहा सांप, 1 रैट स्नेक) मिले। एफआईआर कॉपी के मुताबिक आरोप है कि वे रेव पार्टियों के दौरान सांप और सांप के जहर का इस्तेमाल करते हैं।
अभी खबर में देखा कि Youtuber Elvish Yadav पर FIR हुई है।आरोप है कि ELVISH ‘रेव पार्टी’ करवाता है, जिसमें नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल होता है।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 3, 2023
इस आदमी को हरियाणा के CM मंच से प्रमोट करता है। एक तरफ़ @SakshiMalik , @BajrangPunia जैसे टैलेंट सड़कों पर डंडे खाते हैं और हरियाणा… pic.twitter.com/HuRCCJabdh
एक पशु कल्याण एनजीओ पीएफए की शिकायत के बाद कल देर शाम नोएडा के सेक्टर 49 में एक रेव पार्टी पर छापा मारने के बाद नोएडा पुलिस ने ये गिरफ्तारियां कीं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पीएफए अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि ये लोग अवैध रूप से रेव पार्टियां आयोजित करते थे, जहां विदेशी महिलाओं को सांप के जहर और अन्य प्रकार के ड्रग्स का सेवन करने के लिए आमंत्रित किया जाता था। रिपोर्ट के अनुसार पीएफ़ए संगठन मेनका गांधी से जुड़ा है। पीएफए को गौरव गुप्ता के दावे की जानकारी मिली और उसने एल्विश यादव से संपर्क किया। कथित तौर पर एल्विश ने पीएफए को अपने एजेंट का नंबर दिया, जिससे संपर्क करने पर, वह नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल में रेव पार्टी आयोजित करने और वहाँ सांप लाने के लिए सहमत हो गया।
सूचना वन विभाग के अधिकारियों और नोएडा पुलिस के साथ साझा की गई, जिन्होंने बाद में बैंक्वेट हॉल पर छापा मारा। गिरफ्तार किए गए पांचों लोग दिल्ली के रहने वाले हैं।
Top four reason why chapri Elvish Yadav won’t go to jail pic.twitter.com/hGxwFVMTso
— Mr.Fixit (@yippeekiyay_dk) November 3, 2023
Allegedly Elvish Yadav has been found with Poisonous snakes. pic.twitter.com/e935ukXzKp
— Nimo Tai (@Cryptic_Miind) November 3, 2023
[MASSIVE EXPOSE]
— Amock (@Politics_2022_) November 3, 2023
One more wicket down from the right wing as Noida Police has done an exclusive raid and registered FIR against Elvish Yadav.💥👇
Elvish, a BJP supporter who met Manoharlal Khattar and Smiriti Irani is found doing illegal parties.
He organized rave parties in… pic.twitter.com/J69jPQ5iBT
इस यूज़र ने आगे लिखा है, 'मनोहरलाल खट्टर और स्मृति ईरानी से मुलाकात करने वाले बीजेपी समर्थक एल्विश को अवैध पार्टियां करते हुए पाया गया है। वह रेव पार्टियों का आयोजन करता था जिसमें विदेशी लड़कियों को बुलाया जाता था, जिन्हें सांप का जहर और नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता था। नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उसके साथी राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण, रविनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से कई जहरीले सांप मिले। उनके लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं, देखते हैं उनके पसंदीदा नेता उन्हें बचाते हैं या नहीं।'
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें