एप्पल थ्रेट अलर्ट पर हंगामे के बाद सरकार ने जाँच बैठाई और एप्पल उस जाँच में शामिल हो गया है। एप्पल हैक करने के प्रयासों के आरोपों के सिलसिले में साइबर सुरक्षा पर सरकार की नोडल एजेंसी CERT-In (भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम) ने जाँच शुरू की। सवाल है कि इस जाँच में एप्पल के शामिल होने के क्या मायने हैं? आख़िर एप्पल ने सीधे-सीधे यह क्यों नहीं कह दिया कि यह नोटिफिकेशन ग़लती से या फिर तकनीकी खामी की वजह से यूज़रों के पास चली गई थी?
एप्पल थ्रेट अलर्ट पर सरकारी जाँच में शामिल हुई कंपनी, जानें इसके क्या मायने
- देश
- |
- 3 Nov, 2023
जिस एप्पल थ्रेट अलर्ट के बाद विपक्षी नेताओं के फोन हैकिंग के आरोपों के बाद सरकार ने जाँच शुरू की है, इसके बारे में जानें एप्पल ने क्या फ़ैसला लिया।

एप्पल थ्रेट अलर्ट आने पर विवाद के बीच सरकार ने कहा था कि जांच यह निर्धारित करने पर केंद्रित है कि क्या एप्पल उत्पाद सुरक्षित हैं और उपभोक्ताओं की गोपनीयता की रक्षा के लिए उन पर भरोसा किया जा सकता है।