पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को सुप्रीम कोर्ट के बाद अब इस्लामाबाद हाई कोर्ट से भी राहत मिली है। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने शुक्रवार को पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दो सप्ताह की जमानत दे दी। इसका मतलब है कि पुलिस उन्हें अब गिरफ़्तार नहीं करेगी। उनकी गिरफ्तारी से देश भर में घातक झड़पें हुई थीं। इस बीच उनको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी और तुरंत रिहा करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को ग़ैर-क़ानूनी क़रार दिया था।