द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाए जाने के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राज्य में 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर पश्चिम बंगाल सरकार की खिंचाई की।
बंगाल में द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध क्यों, बाकी जगह तो चल रही: सुप्रीम कोर्ट
- देश
- |
- 12 May, 2023
जानिए, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आख़िर किस आधार पर द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाया था और सुप्रीम कोर्ट ने क्या सवाल उठाए।

अदालत ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, 'द केरल स्टोरी बंगाल में रिलीज क्यों नहीं हो सकती? क्या यह कलात्मक स्वतंत्रता के बारे में है? फिल्म देश के बाकी हिस्सों में चल रही है।' अदालत ने कहा कि पश्चिम बंगाल देश के अन्य हिस्सों से अलग नहीं है।