19 मई को हेलीकाप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रिआसी की मौत की घटना को अंतरराष्ट्रीय मीडिया में यथोचित स्थान मिला। जिनमे उनके जज रहने के दौरान अत्यधिक मौत की सजायें देना। उनके सुप्रीम लीडर बनने की संभावनाएं। राष्ट्रपति रहने के दौरान सऊदी अरब से कूटनीतिक रिश्ते बनाना। चीन और रूस के साथ यूक्रेन युद्ध में ड्रोन,टैंक और तोप के गोले को उपलब्ध कराना। परमाणु हथियारों के लिए यूरेनियम का संशोधन। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में बातचीत से समाधान का रास्ता छोड़ टकराव की नीति अपनाना।