कहा जाता है कि छल का सच्चा माहिर वही है जो बिना कोई निशान छोड़े सच्चाई में हेरफेर कर सकता है। इज़राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू इस कला में माहिर दिखते हैं।
ईरान की जवाबी कार्रवाई नेतन्याहू की चतुर चाल का नतीजा?
- दुनिया
- |
- |
- 16 Apr, 2024

ईरान और इज़राइल के बीच मौजूदा राजनीतिक संकट की वजह क्या है? क्या यह उकसावे वाली कार्रवाई नहीं थी? यदि ऐसा था तो इसके पीछे असल वजह क्या है?
यदि 1 अप्रैल को दमिश्क में ईरानी रक्षाकर्मियों पर हुए इज़राइली मिसाइल हमले से एक सप्ताह पहले की घटनाओं पर ग़ौर किया जाए तो यह आभास मिलेगा कि इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू का राजनीतिक करियर अंत की ओर बढ़ रहा था। लेकिन इस मिसाइल हमले ने ग़ज़ा में इज़राइली सैन्य सफलता की मंथर गति, नागरिकों की बेहिसाब मौतों के प्रति दुनिया की बढ़ती चिंता और नेतन्याहू के लिए घटते घरेलू समर्थन से लोगों का ध्यान भटका दिया।