ईरान में महसा अमीनी की मौत के बाद चल रहे विरोध प्रदर्शन में कम से कम 41 लोगों की मौत हो चुकी है। हिजाब विरोधी प्रदर्शन के दौरान 60 महिलाओं सहित 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ईरान की पुलिस हिरासत में मारी गई युवती महसा अमीनी के समर्थन में शनिवार को इराक के एरबिल में भी प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन में ज्यादातर कुर्द लोग शामिल थे। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने कहा है कि ईरान में प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा।
ईरानः हिजाब विरोधी प्रदर्शन के दौरान अब तक 41 मौतें
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
ईरान में महसा अमीनी की मौत के विरोध में अभी तक 41 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। शनिवार को इराक के एरबिल में यूएन दफ्तर के सामने कुर्द लोगों ने प्रदर्शन किया। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने दंगाइयों से सख्ती से निपटने की बात कही है। ईरान में कल हिजाबी महिलाओं ने सरकार के समर्थन में प्रदर्शन किया था।
