ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका में नफ़रत और नस्ली हिंसा बढ़ती जा रही है। भारतीय मूल की नर्स के साथ एक मरीज ने जो सलूक किया वह दिल दहलाने वाला है। उसने उनके चेहरे पर इतने मुक्के बरसाए कि सारी हड्डियाँ टूट गईं और उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया। उसकी आँखों की रोशनी भी चली गई। इस रिपोर्ट में आगे जिक्र करेंगे कि आखिर अमेरिका में भारतीयों पर हमले क्यों बढ़ रहे हैं। पहले जानिये की वो घटना क्या है।