क्या तालिबान अफ़ग़ानिस्तान में सरकार बनाते समय अपनी नीतियों में बदलाव करेंगे? कट्टरता में कमी लाएंगे और महिलाओं के अधिकारों को अपनी कठोर नीतियों में जगह देंगे? क्या वे समावेशी सरकार बनाने के लिए यह सबकुछ करेंगे?
सरकार में दूसरों को भी साझेदार बनाएगा तालिबान?
- दुनिया
- |
- 23 Aug, 2021
तालिबान के कहा है कि वह समावेशी सरकार बनाएगा। इसके लिए उसने हामिद करज़ई से मध्यस्थता करने को कहा है और रूस से भी मदद माँगी है। पर क्या ऐसा हो पाएगा?

ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि तालिबान ने समावेशी सरकार बनाने की बात कही है, इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई और पूर्व चीफ़ एग़्जक्यूटिव अब्दुल्ला अब्दुल्ला को मध्यस्थता सौंपी है और रूस से मदद माँगी है।
इसके पहले अमेरिका ने तालिबान को चेतावनी दी थी कि वे अफ़ग़ानिस्तान पर अकेले राज करने की कोशिश करेंगे तो उनका विरोध होगा और वे अलग-थलग पड़ जाएंगे, इसलिए वे समावेश सरकार बनाएं यानी सबको लेकर सरकार बनाएं।