कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने बीजेपी नेताओं का तांता लगा। शरीर त्यागते ही बीजेपी नेतृत्व को कैसे याद आए कल्याण सिंह? क्या चुनाव से पहले यह कसरत बीजेपी का कल्याण कर पाएगी? आलोक जोशी के साथ राम कृपाल सिंह, वीरेंद्र नाथ भट्ट, शरद गुप्ता, शीतल पी सिंह और हिमांशु बाजपेई।