पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ यानी पीटीआई के 8 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यकर्ता पीटीआई के सोशल मीडिया विभाग से जुड़े हैं और इन पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी फौज के मुखिया कमर जावेद बाजवा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक अभियान चलाया है।
बाजवा के खिलाफ चलाया अभियान, पीटीआई के 8 कार्यकर्ता गिरफ्तार
- दुनिया
- |
- 13 Apr, 2022
पीटीआई की हुकूमत के गिरने के बाद से ही कमर जावेद बाजवा के साथ ही सुप्रीम कोर्ट भी पीटीआई के समर्थकों के निशाने पर है।

इमरान के प्रधानमंत्री के पद से हटने के बाद पीटीआई के कार्यकर्ता पूरे देश में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके निशाने पर सुप्रीम कोर्ट और अमेरिका के साथ ही कमर जावेद बाजवा भी हैं।
पीटीआई के 8 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पंजाब प्रांत के अलग-अलग हिस्सों से हुई है और यह गिरफ्तारी फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एफआईए ने की है।