Police started beating Khan’s workers and personal house staff at his residency at Zaman Park. pic.twitter.com/agavR9tamr
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) March 18, 2023
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज शनिवार 18 मार्च को शाम को इस्लामाबाद कोर्ट में पहुंचकर हाजिरी लगाई। जज जफर इकबाल ने इमरान के साइन होने के बाद उन्हें अदालत परिसर से बाहर जाने की इजाजत दे दी। अदालत ने कहा कि इमरान और उनके साथी कोर्ट से बाहर जा सकते हैं। यहां पर किसी तरह के प्रदर्शन या पथराव की जरूरत नहीं है। कोर्ट बाद में तय करेगा कि इमरान खान को अगली पेशी पर कब बुलाया जाए। उधर इमरान जैसे ही लाहौर के जमान पार्क स्थित घर से निकले तो उनके पीछे पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई।
Zaman Park under attack.#زمان_پارک_پُہنچو #ZamanPark_under_attack #Zaman_Park #pti #ImranKhan #importedFascistGovt #lahore pic.twitter.com/IKHNRd20TM
— Ahsan Janjua (@AhsanIJanjua) March 18, 2023
چیئرمین عمران خان کا خصوصی بیان۔
— PTI (@PTIofficial) March 18, 2023
#چلو_چلو_عمران_کے_ساتھ pic.twitter.com/8c0l0aC5eC
इमरान ने एक वीडियो संदेश में, इस्लामाबाद की एक अदालत के रास्ते में एक दुर्घटना के कारण देरी होने का उल्लेख किया और दावा किया कि उन्हें गिरफ्तार करने की एक पूर्व निर्धारित योजना थी। यह एक बड़ी "लंदन योजना" का हिस्सा था। इसका संचालन पूर्व पीएम नवाज शरीफ कर रहे हैं।
Meanwhile Punjab police have led an assault on my house in Zaman Park where Bushra Begum is alone. Under what law are they doing this? This is part of London Plan where commitments were made to bring absconder Nawaz Sharif to power as quid pro quo for agreeing to one appointment.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 18, 2023
अपनी राय बतायें