अमृता फडणवीस को कथित तौर पर धमकी देने और ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार 'डिजाइनर' अंशिका जयसिंघानी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने में विफल रहने पर 10 करोड़ रुपये की उगाही करने की कोशिश की थी। अमृता फडणवीस द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने जयसिंघानी के खिलाफ जबरन वसूली की धारा भी जोड़ दी है।
अमृता से दस करोड़ रुपये वसूलना चाहती थी 'डिजाइनर' अनिक्षा
- महाराष्ट्र
- |
- 18 Mar, 2023
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेद्र फड़णवीस की पत्नी अमृता ने मुंबई के मालाबार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें, उनकी एक परिचित अनिक्षा ने धमकी दी और एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने के लिए कहा। अनिक्षा जयसिंघानी और उसके पिता अनिल जयसिंघानी के खिलाफ 20 फरवरी को एक करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
