अमृता फडणवीस को कथित तौर पर धमकी देने और ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार 'डिजाइनर' अंशिका जयसिंघानी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने में विफल रहने पर 10 करोड़ रुपये की उगाही करने की कोशिश की थी। अमृता फडणवीस द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने जयसिंघानी के खिलाफ जबरन वसूली की धारा भी जोड़ दी है।