ब्रिटेन में एक थिंक टैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि वहां हिन्दू राष्ट्रवादी उग्रवाद और खालिस्तान आंदोलन नया खतरा हैं। हालांकि इस सूची में और भी खतरे बताये गये हैं लेकिन पहली बार हिन्दू राष्ट्रवादी उग्रवाद और खालिस्तान नाम आया है। यह रिपोर्ट दक्षिणपंथी विचारधारा वाले थिंकटैंक पॉलिसी एक्सचेंज में लीक हुई है। ब्रिटिश सरकार देश में बढ़ रहे चरमपंथ की गहन जांच करवा रही है।
ब्रिटेन में पहली बार हिन्दू राष्ट्रवादी उग्रवाद को लेकर चिन्ता जताई गई
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
ब्रिटेन में हिन्दू राष्ट्रवादी उग्रवाद और खालिस्तान आंदोलन को नया खतरा बताया गया है। पिछली गर्मियों में हुए दंगों के बाद उसकी जांच हुई थी। उसी जांच की रिपोर्ट लीक हुई है। इस रिपोर्ट में और क्या कहा गया जानिएः
