ब्रिटेन में एक थिंक टैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि वहां हिन्दू राष्ट्रवादी उग्रवाद और खालिस्तान आंदोलन नया खतरा हैं। हालांकि इस सूची में और भी खतरे बताये गये हैं लेकिन पहली बार हिन्दू राष्ट्रवादी उग्रवाद और खालिस्तान नाम आया है। यह रिपोर्ट दक्षिणपंथी विचारधारा वाले थिंकटैंक पॉलिसी एक्सचेंज में लीक हुई है। ब्रिटिश सरकार देश में बढ़ रहे चरमपंथ की गहन जांच करवा रही है।