हिजबुल्लाह और ईरान ने शनिवार शाम को पुष्टि की कि 32 वर्षों तक हिजबुल्लाह का नेतृत्व करने वाले हसन नसरल्लाह शुक्रवार के हमले में मारे गए थे। समूह को अपने 42 साल पुराने इतिहास में सबसे बड़ा झटका झेलने के बाद अब एक नया नेता चुनने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। सफ़ीद्दीन नसरल्लाह को यह कमान मिलने की संभावना जताई जा रही है। हाशेम उनके चचेरे भाई हैं और उनकी तरह एक शिया मौलवी भी हैं जो पैगंबर मोहम्मद साहब के वंशज अहले बैत से संबंध बताने वाली काली पगड़ी पहनते हैं।
अगला हिजबुल्लाह चीफ कौनः नसरल्लाह के बाद कमान हाशेम सफ़ीद्दीन को क्यों?
- दुनिया
- |
- 29 Sep, 2024
बेरूत में हवाई हमले में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के मारे जाने ने हाशेम सफीद्दीन को सुर्खियों में ला दिया है जिन्हें व्यापक रूप से उनका उत्तराधिकारी माना जाता है। कौन हैं हाशेम सफीद्दीन, अभी तक वो हिजबुल्लाह में क्या कर रहे थे। जानिएः
