इजराइली सेना ने कहा कि लेबनान के बेरुत हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह मारे गये। अब ईरान के टीवी चैनलों ने भी शाम को नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। हालांकि शनिवार सुबह सबसे पहले उनकी बेटी ज़ैनब के मारे जाने की खबर आई थी। उस समय एएफपी ने हिजबुल्लाह सूत्रों के हवाले से कहा था कि नसरल्लाह सुरक्षित हैं। लेकिन इजराइली सेना ने मारे जाने का दावा किया। ईरान की पुष्टि के बाद इस सिलसिले में फैल रही अफवाहों का अंत हो गया है। इजराइल ने शुक्रवार रात और शनिवार सुबह बेरुत पर जबरदस्त हमला किया था। जिसमें हिजबुल्लाह मुख्यालय को तबाह कर दिया गया था। ये हमले अमेरिका से मिले हथियारों से किये जा रहे हैं।