हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मारे जाने की सूचना इजराइली मीडिया और इजराइली सेना ने दी है। शनिवार शाम को इसकी पुष्टि हिजबुल्लाह और ईरानी टीवी चैनलों ने कर दी। सीरिया के अलकायदा और आईएस (दाइश) प्रभाव वाले क्षेत्रों में नसरल्लाह को मारे जाने पर खुशी मनाई जा रही है, मिठाई बंट रही है। जबकि ईरान की राजधानी तेहरान में लोग सड़कों पर अमेरिका और इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इन तमाम खबरों के बीच यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि पिछले दो दशक से भूमिगत रहने वाला यह शख्स किस चूक की वजह से मारा गया।